दक्ष भारती

दक्षता-स्वावलम्बन -सम्मान

दक्ष भारती का एक सेवा प्रकल्प

दक्ष भारती द्वारा स्वरोजगार में लगे व्यक्तियों को आधुनिक तकनीक की सहायता से काम मिले तथा समाज को भी विश्वसनीय कारीगर आसानी से उपलब्ध हो सके, एक प्रकल्प "विश्वकर्मा" शुरू किया गया है। इस प्रकल्प में मोबाईल एप के माध्यम से एक मंच बनाया गया है जिसमें दक्ष भारती कारीगरों की प्रारम्भिक पहचान करके अपने मंच पर उनका पंजीकरण करेगी। समाज के बन्धु मोबाईल एप का प्रयोग करके अपने आसपास के क्षेत्र के कारीगरों से सम्पर्क कर सकते हैं मोबाईल एप से मंच में सूचिबद्ध लगभग 60 सेवाओं को चिन्हित कर उन्हीं सेवा प्रदात्ताओं का पंजीकरण किया जाएगा। सेवा उपभोक्ता – मोबाईल एप के माध्यम से इच्छित सेवा क्षेत्र में कार्यरत सेवा प्रदाताओं से सम्पर्क कर सकता है दोनों आपस में कीमत तय करके सेवाओं का आदान प्रदान कर सकते है। इस सारे काम के लिए दक्ष भारती किसी प्रकार का शुल्क नहीं लेगी।

पंजीकरण की प्रकिया

विश्वकर्मा मंच पर पंजीकरण की प्रकिया पंजीकरण फार्म को भरवाना। कार्यकर्ता द्वारा कारीगर से मिलकर उसके पड़ोस में पूछताछ के बाद पंजीकरण का अनुमोदन करना। फोटो, आधार कार्ड या अन्य कोई पहचान पत्र प्राप्त करना, दक्ष भारती कार्यालय मोबाईल रूप में कारीगर का विवरण भरेगा। दक्ष भारती कार्यालय पंजीकरण फार्मो का रिकार्ड सुरक्षित रखेगा।

विशेषताएं

सूचिबद्ध सेवा प्रदाताओं की जांच के बाद पंजीकरण उपभोक्ताओं को उसके क्षेत्र में सूचिबद्ध सेवाओं में लगे कारीगरों की जानकारी उपलब्ध करवाना।